देवघर योग गुरु बाबा रामदेव मंगलवार को देवघर पहुंचे। आगमन के तुरंत बाद उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया। मंदिर परिसर में पांडा समाज और भक्तों ने उनका गरमजोशी से स्वागत किया।बाबा रामदेव ने पूजा के बाद कहा देवघर बैद्यनाथ धाम आकर जो शिव संकल्प लेता है, उसे शिव सिद्धि मिल जाती है। यह संकल्प सिद्ध का धाम है, जहाँ आने मात्र से ही कल्याण हो जाता है। इसलिए जब भी मौका मिलता है, मैं यहाँ आता हूँ। यह ऐसा स्थल है जो धर्म को एक सूत्र में बाँधता है जहाँ शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं।

बैद्यनाथ धाम में पूजा के पश्चात बाबा रामदेव प्रदीप मिश्रा की शिव कथा में भी शामिल हुए। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कथा में शामिल होकर उन्होंने शिवमहिमा और भक्ति के महत्व पर भी विचार साझा किए।

इसके बाद बाबा रामदेव देवघर एयरपोर्ट पहुंचे और यहां मीडिया से बातचीत के उपरांत उन्हें विदा किया गया। एयरपोर्ट पर भी बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचे।

बाबा रामदेव के आगमन से पूरे शहर में उत्साह और धार्मिक माहौल बना रहा। बैद्यनाथ धाम परिसर में दिनभर भक्तों की भीड़ बनी रही।