संजय कुमार झा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा अर्चना
देवघर आज संजय कुमार झा श्रद्धा और आस्था के
साथ विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। मंदिर
पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ के समक्ष विधिवत संकल्प
लिया और अपने परिवार समाज तथा सभी श्रद्धालुओं के कल्याण की
कामना की।इसके बाद वे गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा भोलेनाथ पर
जल, बेलपत्र और पूजन
सामग्री अर्पित करते हुए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पूजा समाप्त होने
के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित बाबा की आरती में भी भाग लिया और
राष्ट्र राज्य
व जन-जन की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पूजन के उपरांत संजय
कुमार झा ने मंदिर परिसर की परिक्रमा की और वहाँ की प्राचीनता, व्यवस्था और धार्मिक वातावरण का अवलोकन
किया। परिक्रमा के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं में उमड़ती आस्था और भक्ति के भाव
को भी महसूस किया। पूजा-पाठ और परिक्रमा
सम्पन्न करने के बाद वे बाबा बैद्यनाथ की दिव्य ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त कर
मंदिर से प्रस्थान कर गए।














