बीच सड़क में बिजली का पोल लोगों के लिए बना मुसीबत
दुमका सड़क के बीचो-बीच
खड़ा बिजली का खंभा बना परेशानी का कारण दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के स्टेशन रोड स्थित मुकेश
महाराज के घर के सामने बनी पीसीसी सड़क अब स्थानीय लोगों के लिए समस्या बन चुकी
है। सड़क तो बन गई है लेकिन उसके बीचों-बीच लगा बिजली का पोल
लोगों के आवागमन में बड़ी बाधा बन रहा है।सड़क के बीचो-बीच खड़ा बिजली का खंभा
स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के लिए गंभीर परेशानी का सबब बन गया है। कई बार
शिकायत देने के बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।स्थानीय
निवासी मुकेश महाराज बताते हैं कि जब भी वे गाड़ी लेकर सड़क से घर की ओर आते हैं तो खंभे की वजह से
गाड़ी में स्क्रैच लग जाता है। उनका कहना है कि विभाग को कई बार आवेदन देने के बाद
भी न तो खंभा हटाया गया और न ही कोई समाधान किया गया।सोशल वर्कर दीपू झा ने कहा कि
सड़क तो अच्छी बनी है लेकिन बीच में लगा बिजली का खंभा
अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। यह खंभा दुर्घटना का कारण भी बन सकता
है।रीना देवी जिनका
घर इसी सड़क पर है बताती हैं कि घर तो तैयार है लेकिन घर तक सुगमता से पहुंचना
मुश्किल हो गया है क्योंकि खंभा पूरी तरह रास्ता बाधित कर रहा है।जब भी गाड़ी लेकर
आते हैं सड़क
में लगे खंभे से गाड़ी में स्क्रैच आ जाता है। कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई
नहीं हुई।सड़क तो बन गया लेकिन बीच का बिजली खंभा लोगों के लिए
सबसे बड़ी परेशानी है। विभाग को तुरंत इसे हटाना चाहिए।घर बन गया है लेकिन इस खंभे की वजह
से पीसीसी सड़क से घर तक आना मुश्किल हो रहा है।














