निरसा ब्राउन शुगर गिरफ्तारी चोरी कांड खुलासा
निरसा अनुमंडल के
कुमारधुबी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ब्राउन शुगर के चर्चित
कारोबारी दीपक यादव उर्फ टीपू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
टीपू की कई दिनों से पुलिस को तलाश थी
और वह पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।पुलिस ने बताया कि उसके
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है। एमपीएल OP
क्षेत्र
में चोरी का खुलासा एक चोर गिरफ्तार निरसा के एमपीएल
ओपी क्षेत्र स्थित बेलडांगा निवासी सुब्रत तिवारी के घर हुई चोरी के
मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके
पास से सोने की चैन और कान की बाली बरामद की गई है।चोरी में शामिल बाकी
लोगों की तलाश जारी है।निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने अनुमंडल कार्यालय
में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। छापेमारी टीम में शामिल अधिकारीचिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक फागू होरो कुमारधुबी ओपी प्रभारी मैथ्यु एक्का अनिल खलको सुरेश देवगम राजेश कुमार महतो धीरेन्द्र कुमार निरसा पुलिस निरीक्षक डोमन रजक एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी अवध किशोर पांडेय विजय दास दीपक कुमार महतो














