पोटका डायरेक्टर माइंस सेफ्टी चाईबासा एवं मुख्य अतिथि आर.आर. मिश्रा के तत्वावधान में नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के बाद मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर में भव्य समारोह आयोजित हुआ जिसमें सभी प्रतिभागी टीमों को सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में यूसिल जादूगोड़ा A टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सूरदा माइंस टीम उपविजेता रही।

मुख्य अतिथि सह निदेशक माइंस सेफ्टी आर.आर. मिश्रा ने विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर को नागपुर में राष्ट्रीय स्तर की माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है और यह जोनल प्रतियोगिता उसी की तैयारी के रूप में आयोजित की गई है।

प्रतियोगिता में यूसिल की पांच टीमों और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की दो टीमों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया।