गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा दो युवकों की मौत
गिरिडीह जिले के जमुआ
प्रखंड अंतर्गत पोबी गांव में देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की
मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों की
पहचान रोहित तुरी (पिता–बालेश्वर
तुरी) और चंदन तुरी पितादिनेश तुरी के रूप में की गई है। दोनों की उम्र लगभग 22
वर्ष बताई जा रही है। जानकारी
के अनुसार, दोनों युवक किसी काम
से जमुआ गए हुए थे और देर रात बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। पोबी मोड़ से कुछ
दूरी पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से
जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक और दोनों युवक करीब 30 फीट दूर जाकर गिरे और घटनास्थल पर ही
उनकी मौत हो गई। गांव में कोहराम हादसे की खबर मिलते ही गांव में हाहाकार
मच गया। परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।पुलिस की कार्रवाई सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर
पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर
अस्पताल भेज दिया है।फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक
की रफ्तार काफी तेज थी।















