SBI में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ
देवघर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा देवघर में बुधवार को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
कैंपेन का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इस
वर्ष 60% लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कराने का
लक्ष्य रखा गया है और अगले वर्ष इसे 100%
तक कर दिया जाएगा।उद्देश्य सुविधा समय
की बचत आधुनिक बैंकिंग बुजुर्ग पेंशनरों को बैंक आने की
आवश्यकता कम होगी समय और यात्रा की कठिनाई से राहत SBI की डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा
इस अभियान का उद्घाटन एसबीआई
झारखंड के जनरल मैनेजर विवेक चंद्रा जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में
उपस्थित वरिष्ठ पेंशनरों को बैंक की ओर से शॉल और बुके देकर सम्मानित भी किया गया।पेंशनरों के लिए बड़ी
सुविधा अब घर
बैठे जमा होगा लाइफ सर्टिफिकेट अपने संबोधन में GM
विवेक चंद्रा जायसवाल ने कहा कि बुजुर्ग पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट
जमा करने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए SBI ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा
शुरू की है। अब पेंशनर ऐप के माध्यम से घर बैठे ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर
सकते हैं।















