पोटका पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार  कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उपलब्ध कराने के लिए 20 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।

कार्यक्रम में मँइयां सम्मान योजना, आवास योजना, पेंशन योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।मुख्य अतिथि के साथ डीसीएलआर सच्चिदानंद महतो, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा सीओ निकिता बाला सहित कई विभागीय अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

वन-स्टॉप गवर्नेंस मॉडल हर स्टॉल पर संबंधित विभागों के कर्मियों ने योजनाओं की जानकारी  ऑन स्पॉट आवेदन
 कई लाभों का वितरण किया।विधायक संजीव सरदार द्वारा  साइकिल उन्नति का पहिया योजना  पेंशन स्वीकृति पत्र
विभिन्न परिसंपत्तियाँ लाभुकों के बीच वितरित की गईं। पोषाहार जागरूकता स्टॉल बाल विकास परियोजना की ओर से
 पोषाहार  संतुलित आहार  स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में आंदोलनकारी सुनील महतो, मुखिया पानो सरदार पंचायत समिति सदस्य छवि दास आनंद दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।संजीव सरदार  विधायक सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ सीधे गांव गांव तक पहुंचे। ऐसे शिविर यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रहे। सच्चिदानंद महतो  डीसीएलआर आज सभी विभागों ने मिलकर लाभुकों को वन स्टॉप समाधान दिया है। आगे भी ऐसे शिविरों से अधिक से अधिक लोगों तक योजनाएँ पहुंचाई जाएँगी।