धनबाद जंक्शन पर शुक्रवार को एक यात्री की सतर्कता से मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात टल गई। एक यात्री स्टेशन परिसर में अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था तभी उसकी आंख लग गई और चोर मौका पाकर मोबाइल लेकर भाग गया। लेकिन पास में मौजूद एक अन्य यात्री ने चोरी की घटना होते हुए देख ली और पीड़ित को तुरंत इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही यात्री मुर्शिद अंसारी ने पास खड़े युवक को साथ लेकर चोर की तलाश शुरू की। स्टेशन परिसर से बाहर एक दुकान के पास उन्हें चोर दिखाई दिया। उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। पीड़ित ने तुरंत उसे पकड़ लिया मोबाइल छीनकर वापस लिया और चोर को घसीटते हुए धनबाद जंक्शन परिसर में लाया।

इसके बाद मौके पर मौजूद यात्रियों की सलाह पर चोर को सीधे आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया जहां उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित यात्री मुर्शिद अंसारी बलियापुर निवासी ने बताया मैं कोलकाता जाने के लिए आया था। मोबाइल चार्ज कर रहा था तभी आंख लग गई। पास में एक युवक ने बताया कि मोबाइल कोई लेकर जा रहा है। फिर उसे ढूंढकर एक दुकान में पाया और वहीं से मोबाइल वापस लिया। अब आरपीएफ को कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।स्टेशन में मौजूद लोगों ने मुर्शिद अंसारी की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि स्टेशन पर ऐसी घटनाएँ बढ़ रही हैं लेकिन इस यात्री ने चोर को पकड़कर प्रशंसनीय कार्य किया।