टाटानगर स्टेशन के बाहर कार में लगी भीषण आग बड़ा हादसा टला
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के
बाहर शनिवार सुबह एक खड़ी कार अचानक आग की भेंट चढ़ गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई जब
स्टेशन यात्रियों से भरा हुआ था। होंडा जैज़ JH 05 BN 5846 कार अचानक धू धू जल उठी जिससे
पूरे स्टेशन क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।कार गम्हरिया
निवासी श्रीनिवास नायक की बताई जा रही है, जो अपनी पत्नी व बच्चे को दुरंतो
एक्सप्रेस में बैठाने स्टेशन आए थे। प्लेटफॉर्म पर परिवार को छोड़ने के बाद जब वे
बाहर लौटे, तो कार आग की लपटों
में घिरी हुई थी। गनीमत रही कि कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।प्रत्यक्षदर्शियों
ने बताया कि पहले कार के नीचे से धुआं उठा और देखते ही देखते आग तेज़ी से फैल गई।
आग की लपटें 10 से
12 फीट तक उठती दिखीं।सूचना
मिलते ही आरपीएफ जीआरपी स्थानीय थाना पुलिस दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं। जेसीबी की मदद से
गाड़ी के हिस्से हटाए गए और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या
तकनीकी खराबी की आशंका है। हालांकि वास्तविक कारणों
की जांच की जा रही है।यात्रियों में दहशत का माहौल रहा और कुछ देर के लिए यातायात
भी प्रभावित हुआ।















