टाटानगर स्टेशन के बाहर खड़ी कार में लगी भीषण आग
जमशेदपुर के टाटानगर
स्टेशन के पास उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब स्टेशन के आउट गेट के पास खड़ी एक हुंडई
जैज़ कार में अचानक भीषण आग लग गई।दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू
पा लिया गया और
बड़ी राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई। गम्हरिया निवासी श्रीनिवास
नायक अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेटे को दुरंतो ट्रेन में बैठाने के
लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।उन्होंने टाटानगर स्टेशन के आउट गेट के पास
अपनी हुंडई
जैज़ कार खड़ी की और परिवार के साथ प्लेटफॉर्म की ओर चले गए। इसी दौरान अचानक कार
से धुआं उठता दिखाई दिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।स्थानीय लोगों
ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन
आग इतनी तेज थी कि पूरी कार कुछ ही देर में जलकर राख हो गई।घटना की सूचना मिलते ही दमकल
विभाग की एक यूनिट मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद
आग पर काबू पाया गया। कार मालिक श्रीनिवास
नायक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत बाहर आए और कार को जलता हुआ
देखा।उनका कहना है कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट का मामला सामने आ रहा है। इधर घटना की जानकारी
मिलते ही बागबेड़ा पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार भी मौके पर पहुँचे।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में आग
लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही
है।















