चेचरिया में भीषण आग दो घर जलकर राख जमीन विवाद में आगजनी का आरोप
गढ़वा जिला के नगर
अनुमंडल के अंतर्गत चेचरिया में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। बंशीधर थाना क्षेत्र
स्थित चेचरिया में सुबह करीब 3
बजे
भीषण आग लग गई जिसमें दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।
घटना बंशीधर नगर के देव आढ़त के सामने हुई
जहां अचानक उठी लपटों
ने इलाके में अफरा तफरी मचा दी।दो परिवार हुए
बर्बाद लाखों की संपत्ति
स्वाहा आग में बिकी कुमार और जोखू
प्रसाद के घर पूरी तरह जल गए।जोखू प्रसाद के मकान के हिस्से
में रवि दास की साइकिल दुकान थी, जो
पूरी तरह जल गई। नुकसान लगभग 4 लाख रुपये बिकी कुमार ने बताया कि आग में
उनका एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल 6 लाख रुपये नकद गहने घरेलू सामान सबकुछ जलकर खाक हो गया।गोतिया पर आग लगाने
का आरोप पीड़ित बिकी कुमार ने दावा किया कि जमीन विवाद के चलते उनके ही
गोतिया (रिश्तेदार) ने घर में आग लगा दी।उनका कहना है कि अवैध रूप से जमीन लिखवाने
और झड़प के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।दमकल की तत्परता से
बड़े हादसे को टाला गया सूचना मिलते ही दमकल विभाग, अग्नि दंगल टीम और नगर उंटारी थाना
पुलिस मौके पर पहुँची।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जब तक आग बुझाई गई तब तक महाकाल ट्रेडिंग की बुलेट बाइक बिकी कुमार की दूसरी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जल चुकी थीं।पुलिस ने
त्वरित एक्शन लेते हुए मौके पर खड़े दो बड़े पिकअप वाहन जलने से बचा लिए।डीज़ल पेट्रोल ने आग को
बनाया भयानक स्थानीय सूत्रों का कहना है कि घर में थोड़ी मात्रा में डीज़ल
और पेट्रोल रखा था, जिससे
आग अत्यधिक भड़क गई और मिनटों में दोनों घर राख हो गए।दमकल एसआई ने बताया कि
स्थिति गंभीर होने पर गढ़वा से दो अतिरिक्त फायर ब्रिगेड मंगाए गए, तभी आग को रोका जा सका।















