पूर्व मुखिया से मारपीट का मामला मधुपुर थाने पहुँचा
मधुपुर थाना क्षेत्र
के मीना बाजार में बुधवार को एक गंभीर मामला सामने आया, जहाँ डिंडाकोली पंचायत की पूर्व महिला
मुखिया देवकी देवी के साथ मोहल्ले के दबंग बबलू
सिंह ने मारपीट की। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुखिया देवकी
देवी अपने घर के सामने जमीन से संबंधित कार्य का निरीक्षण कर रही थीं। तभी बबलू
सिंह वहाँ पहुँचा और बिना किसी कारण उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।पीड़िता के
अनुसार आरोपी ने जाति सूचक गाली गलौज की उनकी गले की चेन छीन ली उनके पति को गोली मारने की धमकी दी देवकी देवी ने बताया कि घटना के समय
उनके पति घर पर मौजूद नहीं थे जिसका आरोपी ने फायदा उठाया। घटना के बाद पीड़िता
मधुपुर थाना पहुँची और लिखित आवेदन देकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच
शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए
आवश्यक कानूनी कदम उठाने की बात कही है।















