चास में अवैध लॉटरी का धंधा बेखौफ जारी  प्रशासन के आदेश बेअसर चास थाना से कुछ ही दूरी पर अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम चल रहा है। जबकि झारखंड में लॉटरी पूरी तरह प्रतिबंधित है, फिर भी स्थानीय लॉटरी माफिया धड़ल्ले से इस गैरकानूनी कारोबार को संचालित कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, चास में रोजाना सुबह और शाम दोनों समय लॉटरी का खेल संचालित होता है। आश्चर्य की बात यह है कि यह पूरा खेल थाना से कुछ ही दूरी पर होता है, लेकिन फिर भी पुलिस और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।

अवैध लॉटरी के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से लगातार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाते रहे हैं, लेकिन लॉटरी माफिया इन आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आते हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि माफिया बेखौफ और प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण इस अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे क्षेत्र में नशा, जुआ और अपराध जैसी गतिविधियों में भी इजाफा हो रहा है।

प्रशासन क्या इस अवैध गतिविधि पर लगाम लगाएगा या लॉटरी माफिया यूं ही आम जनता को लूटते रहेंगे यह बड़ा सवाल है।