धनबाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक से पुलिस की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है जहाँ एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव पूरे 24 घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक कचरा चुनकर जीवन यापन करता था और उसकी मौत शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे ही हो गई थी। लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी थी लेकिन शुक्रवार रात तक न तो पुलिस पहुँची और न ही शव को हटाया गया।

शनिवार सुबह जब मामला मीडिया में आया तब पुलिस सक्रिय हुई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।स्थानीय लोग और नेता पुलिस पर बरसे जेएलकेएम नेता हरेंद्र रजक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ उगाही में लगी रहती है। आम जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं। किसान चौक पर हमेशा पेट्रोलिंग वाहन खड़े रहते हैं, फिर भी शव 24 घंटे तक पड़ा रहा यह लापरवाही नहीं अपराध है।

स्थानीय दुकानदारों ने भी बताया कि उन्होंने शुक्रवार सुबह 10 बजे ही पुलिस को सूचना दे दी थी लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया।मृतक मूल रूप से वासेपुर का रहने वाला बताया जा रहा है और कई वर्षों से किसान चौक के आसपास कचरा चुनते देखा जाता था।

पुलिस का बयान बरवाअड्डा थाना के एएसआई सुधीर सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी।