पलामू जिले के चैनपुर अंचल कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा बाबू विनोद राम को 5,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी बड़ा बाबू ने एक व्यक्ति से जमीन की नकल (दस्तावेज़) निकालने के एवज में घूस की मांग की थी। परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत सत्यापित होने पर एसीबी टीम ने ट्रैप की योजना बनाई।

बुधवार को पीड़ित निर्धारित रकम लेकर अंचल कार्यालय पहुंचा। जैसे ही उसने पैसा विनोद राम को सौंपा ACB की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ दबोच लिया

एसीबी अधिकारियों ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

स्थानीय लोगों ने एसीबी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार लंबे समय से जारी था और इस गिरफ्तारी से अन्य कर्मियों पर भी लगाम लगेगी।