पत्नी प्रताड़ना मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
मधुपुर पत्नी प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न के
मामले में लगभग एक महीने से फरार चल रहे राँगा
सिरसा निवासी किशन कापरी को बुधवार देर शाम महिला थाना पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया। महिला
थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसके घर पर छापेमारी की और उसे हिरासत में ले
लिया। आरोपी
किशन कापरी पर उसकी पत्नी राखी कुमारी ने मधुपुर महिला थाना
में दहेज की मांग, मारपीट
और मानसिक उत्पीड़न सहित गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। शिकायत दर्ज
होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। गिरफ्तारी
के बाद पुलिस ने आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण करवाया और मेडिकल
जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। स्थानीय
लोगों का कहना है कि महिला थाना पुलिस की यह कार्रवाई महिलाओं के खिलाफ हो रहे
उत्पीड़न के मामलों पर सख्त रवैये का संकेत देती है।















