गिद्दी साधु कुटिया में मकर संक्रांति पर टुसू मेला हजारों ग्रामीण हुए शामिल
रामगढ़ जिले के
सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी रेलीगढ़ा बसरिया स्थित प्राचीन
शिव मंदिर साधु कुटिया में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर
पारंपरिक टुसू मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में हजारों की संख्या में
ग्रामीणों ने भाग लेकर लोकसंस्कृति और परंपरा का आनंद उठाया।टुसू मेला का उद्घाटन
मुख्य अतिथि निर्मल उर्फ तिवारी महतो मांडू विधायक एवं
विशिष्ट अतिथि पिंकी देवी दीपा देवी सुमन देवी भानू प्रताप सिंह प्रदीप रजक राजेश सिंह मुखिया रिंकी देवी एवं उत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से
किया।इस अवसर पर विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने मेला समिति का आभार व्यक्त
करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग और संघर्ष से ही आज वे विधायक बने हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह दाड़ी को प्रखंड बनाने के लिए संघर्ष किया गया उसी तरह गिद्दी दाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में शामिल
कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया को ऐतिहासिक
स्थल बताते हुए कहा कि टुसू मेला यहां की सांस्कृतिक पहचान है और इसे संरक्षित
करना हम सभी की जिम्मेदारी है।विधायक ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में प्राचीन शिव
मंदिर साधु कुटिया का सुंदरीकरण, सड़क
निर्माण और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बिनोद
किस्कू ने की जबकि संचालन सचिव लालदेव
मांझी ने किया।मेले को सफल बनाने में रबी मांझी
कोषाध्यक्ष शिवनारायण
मांझी रामेश्वर
मांझी सहित समिति के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही। इस टुसू मेले में गिद्दी रेलीगढ़ा बुंडू बसरिया बसकुदरा टोंगी अरगड्डा सहित आसपास
के गांवों से हजारों ग्रामीण पहुंचे और पारंपरिक टुसू पर्व का भरपूर आनंद लिया।














