चिरकुंडा नगर परिषद भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले का आमरण अनशन
चिरकुंडा नगर परिषद
में कथित भ्रष्टाचार आवास एवं डीजल घोटाले की जांच की मांग को लेकर गुरुवार को भाकपा माले द्वारा नगर परिषद
कार्यालय के बाहर आमरण अनशन की शुरुआत की गई। इस दौरान भाकपा माले के दर्जनों
कार्यकर्ता नगर परिषद के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल
उच्चस्तरीय जांच की मांग करते नजर आए।मौके पर मौजूद भाकपा माले के निरसा संयोजक आगम राम ने कहा कि चिरकुंडा
नगर परिषद में योजनाओं के नाम पर लगातार भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने बताया कि
पार्टी के तीन कॉमरेड संतु चटर्जी कल्याण राय एवं श्रीकांत सिंह आज से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।आगम राम
ने स्पष्ट कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में पूर्व अध्यक्ष डब्लू
बाउरी के कार्यकाल में हुए डीजल घोटाले की जांच
उनकी माता के नाम पर
आवंटित प्रधानमंत्री आवास की जांच नगर परिषद क्षेत्र के चार बड़े तालाबों
के सौंदर्यकरण की उच्चस्तरीय जांच साथ ही शहीद चौक नगर परिषद कार्यालय एवं नेहरू रोड चौक
के सौंदर्यकरण कार्य की निष्पक्ष जांच शामिल है।उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक इन
सभी मांगों पर सार्थक पहल नहीं होती या किसी वरीय पदाधिकारी द्वारा ठोस आश्वासन
नहीं दिया जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। प्रदर्शन के चलते नगर परिषद
कार्यालय के बाहर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।














