हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर मारपीट कर रुपयों की डिमांड करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
जयपुर, । शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर आठ लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में युवती सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि हनी ट्रैप गैंग का सरगना उत्तर प्रदेश में रेलवे कर्मचारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर हनी ट्रेप मामले में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में आरोपित युवती रीना मीणा उर्फ सुमन मीणा (20) निवासी हिण्डौन सदर जिला करौली हाल शिप्रापथ, भरत लाल मीना (38) निवासी कुडगांव जिला करौली और रामकेश मीणा (32) निवास कुडगांव जिला करौली हाल शिप्रापथ को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का मास्टरमाइंड आरोपित भरत लाल मीना उत्तर प्रदेश लखनऊ में रेलवे में टेक्नीशियन है। जो छुट्टी लेकर वारदात को अंजाम देने जयपुर आया था।
गौरतलब है कि दौसा के महवा निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके भाई के मोबाइल से एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उसके भाई को हमने पकड़ रखा है। उसने किसी लड़की से दुष्कर्म किया है और उसे दुष्कर्म के केस से बचाना चाहते हो तो बताए स्थान पर आठ लाख रुपयेे लेकर आ जाओ। नहीं तो इसको मारेंगे और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देंगे। पुलिस टीम ने अपहरण युवक के परिजनों को रुपए देकर जगन्नाथपुरी त्रिवेणी नगर स्थित भेजी गई लोकेशन पर भेजा।