रामगढ़, झारखंड: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक है. पूरे झारखंड में इस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है, लेकिन रामगढ़ जिले के कई छठ घाटों पर अभी भी सफाई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दामोदर नदी के किनारे बने प्रमुख घाटों पर गंदगी का अंबार और जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं में असुविधा की आशंका बनी हुई है.

इसी बीच, रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने छठ पर्व से पहले दामोदर नदी के छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की सफाई, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ महासमिति और छावनी परिषद के प्रतिनिधियों से बातचीत कर सफाई अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया.

एसपी अजय कुमार ने कहा कि छठ एक आस्था और स्वच्छता का प्रतीक पर्व है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु नदी के घाटों पर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं, इसलिए घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम रोजाना घाटों की निगरानी करेगी ताकि किसी तरह की दुर्घटना या अव्यवस्था न हो.

एसपी ने बताया कि छठ पर्व के दौरान पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा. भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

छावनी परिषद के अधिकारी ने बताया कि सफाई अभियान तेज़ी से चल रहा है और सभी घाटों को छठ से पहले पूरी तरह स्वच्छ कर दिया जाएगा. दामोदर नदी के घाटों पर बांस की बैरिकेडिंग, लाइटिंग और अस्थायी चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जा रही है.

रामगढ़ पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में घाटों की सफाई पूरी हो जाएगी और श्रद्धालु शांति और स्वच्छता के वातावरण में छठ का महापर्व मना सकेंगे.