बाघमारा में कथित धर्मांतरण पर बवाल
धनबाद बाघमारा के ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र
अंतर्गत नीचीतपुर टाउनशिप में CISF कैंप के समीप बसे टोला और जंगलपुर इलाके में कथित
धर्मांतरण को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ व्यक्ति
भुइंया समाज के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने पहुंचे थे।ग्रामीणों
के अनुसार आक्रोशित
लोगों ने संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। मौके पर स्थिति बिगड़ती देख कुछ
बुद्धिजीवी लोगों के हस्तक्षेप से उन्हें भीड़ से अलग कराया गया। ग्रामीणों का
दावा है कि पकड़े गए व्यक्तियों के पास से बाइबल का एक ग्रंथ भी बरामद हुआ है।स्थानीय
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में भी इसी इलाके के पुराने क्वार्टर क्षेत्र
में कथित तौर पर कई लोगों का धर्मांतरण कराया गया था जिससे पहले से ही नाराजगी थी। आक्रोश खुलकर सामने आ गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस को
अवगत कराया गया। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी आधिकारिक पुष्टि या प्राथमिकी
की जानकारी सामने नहीं आई थी। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने
की अपील की गई है।















