सत्संग साइंस कॉलेज परिसर में एक आदिवासी छात्र के साथ मारपीट की घटना के बाद कॉलेज में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। घटना से आक्रोशित आदिवासी छात्रों ने मारपीट करने वाली एक छात्रा को पकड़कर प्राचार्य के कार्यालय में बंद कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस सत्संग कॉलेज के साइंस ब्लॉक पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।आदिवासी छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन सौंपते हुए एनसीसी कैडरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों की मांग है कि यदि आज शाम 4:00 बजे तक मामले का निवारण नहीं होता है तो कॉलेज में तालाबंदी कर दी जाएगी। साथ ही एनसीसी कैडरों का कार्यालय आर्ट्स ब्लॉक में शिफ्ट किया जाए।छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक पूरे मामले का समाधान नहीं हो जाता 6 जनवरी से छात्रावास के छात्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और कॉलेज में तालाबंदी जारी रहेगी। छात्रों का यह भी कहना है कि कॉलेज परिसर या उसके आसपास यदि एनसीसी कैडरों या अन्य सामाजिक तत्वों द्वारा छात्रावास की छात्राओं पर किसी प्रकार का जानलेवा हमला होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।फिलहाल पुलिस और कॉलेज प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है लेकिन छात्रों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है।