गिरिडीह सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी बाजार में चोरों ने एक ज्वेलरी सह बर्तन दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने देर रात दुकान का शटर और अंदर लगा ग्रिल गेट काटकर भीतर प्रवेश किया और करीब 5 लाख रुपये मूल्य के कीमती जेवरात चुरा ले गए।चोरी गए सामान में सोने की अंगूठी चांदी के पायल बिछिया और लॉकेट शामिल हैं। शातिर चोरों ने पहचान छिपाने के उद्देश्य से दुकान में लगे CCTV कैमरे का DVR भी अपने साथ ले लिया जिससे फुटेज उपलब्ध न हो सके।सुबह जब आसपास के दुकानदारों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो इसकी सूचना इसरी बाजार निवासी दुकान मालिक और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही Giridih Police सरिया थाना मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।