सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा और बाबूलाल मरांडी को दिखाया आइना : विनोद कुमार पांडेय

DGP अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला झामुमो के पक्ष में

BJP और बाबूलाल मरांडी को लगा करारा झटका – विनोद पांडेय

झारखंड में डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली अवमानना याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके बाद सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM ) ने BJP और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला.

JMM के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला BJP और बाबूलाल मरांडी के लिए करारा झटका है।

JMM प्रवक्ता का बयान

विनोद पांडेय ने कहा –
"सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साफ कर दिया है कि JMM सरकार ने पूरी तरह नियमों के तहत DGP अनुराग गुप्ता की नियुक्ति की है. बाबूलाल मरांडी और BJP का आरोप पूरी तरह झूठा और भ्रामक था. BJP को करारा जवाब मिला है."

Gandey Assembly Constituency JMM leader Vinod Pandey demanded by election  After Sarfaraz Ahmed resigned as MLA | Jharkhand Politics: JMM नेता विनोद  पांडेय ने की गांडेय सीट पर उपचुनाव की मांग, सरफराज

उन्होंने BJP की राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा –
"BJP  प्रदेश में नकारात्मक राजनीति कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने जनता और अदालत का समय बर्बाद कर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके लिए आइना है."

BJP को मिली नसीहत

विनोद पांडेय ने आगे कहा –
"विपक्ष की जिम्मेदारी constructive राजनीति की होती है, लेकिन BJP सिर्फ षड्यंत्र और झूठ फैलाने में लगी है. BJP को अब भी संभल जाना चाहिए और सकारात्मक राजनीति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए."

बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष - Gumla News

JMM सरकार के कामों की चर्चा

JMM प्रवक्ता ने कहा –
"हेमंत सोरेन की सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचा रही है। BJP को चाहिए कि इन योजनाओं को कमजोर करने की जगह सरकार को सहयोग करे, ताकि झारखंड की जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके."