धनबाद जेल में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास, हाथ पर लिखा "I Love You Babu" – अस्पताल में भर्ती
कैदी ने उठाया खौफनाक कदम
धनबाद जेल में कैद जितेंद्र रवानी, जिसे नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भवती करने के आरोप में 22 साल की सजा सुनाई गई है, ने रविवार देर रात आत्महत्या करने की कोशिश की. हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में उसने अपने ससुर और प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया और अपनी प्रेमिका के प्रति अपने प्यार का इजहार किया.
दो साल पहले फरार हुआ था आरोपी
जितेंद्र रवानी, गोधर रवानी बस्ती का रहने वाला है. दो साल पहले वह एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने काफी दिनों बाद दोनों को बरामद किया। उस समय लड़की चार महीने की गर्भवती थी. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 22 साल की कैद की सजा सुनाई.
परिवार का आरोप
आरोपी के पिता ने बताया कि रविवार देर रात जेल से फोन आया कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है. जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि उसने जेल के अंदर सुसाइड का प्रयास किया. परिवार का कहना है कि इस पूरे मामले में उसके ससुर और प्रेमिका की अहम भूमिका रही है.